मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangana Ranaut in Vikki Kaushal movie Mental
Written By

कंगना रनौट और विक्की कौशल होंगे 'मेंटल'

मेंटल
कंगना रनौट हमेशा ही फिल्मों में अपने अलग किरदारों के चलते चर्चा में रहती हैं। क्वीन, तनु वेड्स मनु, सिमरन जैसी फिल्मों में अलग से किरदार निभाने वाली कंगना फिलहाल फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग कर रही हैं। अब खबर है कि इसके बाद वे एक और ऐसी ही अलग सी फिल्म में काम करने वाली हैं। 
 
कंगना अब एक थ्रिलर फिल्म में काम करने वाली हैं। इसका टेंटेटिव नाम फिलहाल 'मेंटल' बताया जा रहा है और इसमें उनके साथ एक्टर विक्की कौशल लीड में होंगे। कंगना इसमें एक डार्क कैरेक्टर प्ले करने वाली हैं। फिल्ममेकर्स ऐसा एक्टर चाहते थे  जो कंगना के कैरेक्टर को संभाल सके और उसके बराबरी की एक्टिंग कर सके। विक्की ने स्क्रिप्ट पढ़ते ही इसके लिए हां कर दी। 

 
वैसे इसके लिए राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना का नाम भी सामने आया था। फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी। फिल्म शैलेश आर.सिंह प्रोड्युस करेंगे। फिलहाल कंगना फिल्म मणिकर्णिका और विक्की कौशल फिल्म राज़ी, संजू और युरी में नज़र आने वाले हैं। 
ये भी पढ़ें
दीपिका को मिला एक्स-बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के पैरेंट्स का प्यार