रिलीज होते ही कंगना रनौट की 'थलाइवी' हुई ऑनलाइन लीक
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थलाइवी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में नजर आ रही हैं।
इस फिल्म की रिलीज का लंबे वक्त से फैंस इंतजार कर रहे थे। लेकिन फिल्म रिलीज होते ही मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। खबरों के अनुसार 'थलाइवी' रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म को कई पाइरेटेड साइट्स पर देखा जा सकता है।
खबरों के अनुसार इस फिल्म का डाउनलोड लिंक टेलीग्राम जैसी चैटिंग एप पर भी उपलब्ध है। इस फिल्म के ऑनलाइन लीक होने मेकर्स की चिंता काफी बढ़ा गई है। इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ेगा। इसके चलते फिल्म प्रोड्यूसर को काफी घाटा हो सकता है।
फिल्म 'थलाइवी' को ए.एल विजय ने निर्देशित किया है। कंगना रनौट ने थलाइवी के लिए छह किलो वजन बढ़ाया था। कंगना रनौट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह वजन बढ़ाने के लिए खाना खाने के अलावा हार्मोन की गोलियां भी खाया करती थीं। कंगना के मुताबिक इस फिल्म में उनके किरदार के लिए वजन बढ़ाना बेहद जरूरी था।