शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kalki starrer bram copied poster from australian film, know list of bollywood films that copied posters from other films
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 सितम्बर 2019 (18:29 IST)

कल्कि की वेब सीरीज ही नहीं इन बॉलीवुड फिल्मों पर भी लग चुका है पोस्टर चोरी का आरोप

कल्कि की वेब सीरीज ही नहीं इन बॉलीवुड फिल्मों पर भी लग चुका है पोस्टर चोरी का आरोप - kalki starrer bram copied poster from australian film, know list of bollywood films that copied posters from other films
‘सैक्रेड गेम्स’ के दूसरे सीजन के बाद एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन जल्द एक नई वेब सीरीज ‘भ्रम’ में नजर आने वाली हैं। हाल ही में सीरीज का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज हुआ है। जी5 की इस वेब सीरीज का पोस्टर विवाद में आ गया है। ‘भ्रम’ के पोस्टर को ऑस्ट्रेलियन फिल्म ‘द नाइटिंगेल’ का कॉपी बताया जा रहा है।

दोनों पोस्टर्स का एक कोलाज शेयर करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट डाइट सब्या ने लिखा है- ‘हम आपको एक चील मानते थे लेकिन यह एक कौवा निकला है। #thenightangle 2018; #bhram 2019।’

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

We you spot a चील, but think it’s a कौआ. . . #thenightangle 2018; #bhram 2019

A post shared by Diet Sabya (@dietsabya) on



इस फोटो में कल्कि के चेहरे के पास से एक कौवे को उड़ते हुए देखा जा सकता है, जो आंशिक रूप से कल्कि के चेहरे को कवर करता है। 2018 में आई ऑस्ट्रेलियाई फिल्म ‘द नाइटिंगेल’ में भी एक पक्षी आंशिक रूप से अभिनेत्री के चेहरे को कवर करता है।

इससे पहले इन बॉलीवुड फिल्मों पर भी पोस्टर चोरी का आरोप लग चुका है।

साहो



जजमेंटल है क्या



ठग्स ऑफ हिंदुस्तान

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Will the real Katniss Everdeen please stand up? . . #gandi #copy #thugsofhindostan #dietsabya #

A post shared by Diet Sabya (@dietsabya) on



रा.वन

गोलियों की रासलीला रामलीला

दिलवाले


 
जिंदगी न मिलेगी दोबारा



पीके



अंजाना अंजानी



राउडी राठौर