मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. shrenu parikh changed her name on social media for tv show ek bhram sarvagun sampanna
Written By

श्रेनु पारिख ने 'एक भ्रम- सर्वगुण संपन्न' का नया प्रोमो शेयर कर बदल लिया अपना नाम

श्रेनु पारिख ने 'एक भ्रम- सर्वगुण संपन्न' का नया प्रोमो शेयर कर बदल लिया अपना नाम - shrenu parikh changed her name on social media for tv show ek bhram sarvagun sampanna
अपने आने वाले शो 'एक भ्रम- सर्व गुण संपन्न' के प्रसारित होने के दिनों को गिनाते हुए श्रेनु पारिख अपने किरदार जाह्नवी मित्तल में पूरी तरह से ढल चुकी है, परिणामस्वरूप अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल लिया है।


श्रेनु पारिख रूढ़िवादी सोच को तोड़ते हुए एक ऐसी बहू प्रस्तुत करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो कि ठेठ विनम्र, आज्ञाकारी और प्यार करने वाली बहू जैसी नहीं है। जाह्नवी मित्तल पर्दे पर पारंपरिक बहू के सांचे को बदलने और खलनायक बहू के सबसे घातक अवतार को दिखाने के लिए आ रही है।
 
प्रमुख अभिनेत्री होने के नाते, जाह्नवी ने आगामी प्रोमो साझा किया, जिसमें जान्ह्वी ने एक बार फिर आदर्श बहु से खलनायिका बन कर दर्शकों को हैरान कर दिया है। नए प्रोमो में अभिनेत्री अपनी बहन को सलाह दे रही है क्योंकि वह शादी करने वाली है, हालांकि, वह अपने बुरे इरादों का संकेत देने के साथ ही उसे चौंका देती है।
 
पूरी तरह से चरित्र में ढलते हुए, श्रेनु पारिख ने आधिकारिक रूप से अपना नाम जाह्नवी मित्तल कर लिया है। एक भ्रम- सर्व गुण संपन्न भारतीय सास-बहू धारावाहिकों के इतिहास की एक क्रांतिकारी कहानी है।
ये भी पढ़ें
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से सामने आया तारा सुतारिया और अनन्या पांडे का हॉट लुक