शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kabir khan excited to do a film with salman khan
Written By
Last Modified: रविवार, 26 दिसंबर 2021 (17:13 IST)

सलमान खान के साथ फिर काम करना चाहते हैं कबीर खान

सलमान खान के साथ फिर काम करना चाहते हैं कबीर खान - kabir khan excited to do a film with salman khan
निर्देशक कबीर खान ने सलमान खान को लेकर एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान और टयूबलाइट बनाई है। कबीर खान एक बार फिर सलमान खान के साथ काम करना चाहते हैं। हाल ही में सलमान खान ने फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल को लेकर खुलासा किया था।

 
वहीं हाल ही में बजरंगी भाईजान के सीक्वल के बारे में पूछे जाने पर कबीर खान ने बताया कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं है। यह सब एक स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है। मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं और देख रहा हूं कि क्या हम ऐसा कर सकते हैं। मैं सलमान के साथ फिर से एक फिल्म करने के लिए हाथ मिलने को तैयार हूं।
 
कबीर खान ने कहा, सलमान का साथ मेरे लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। मैंने बहुत कुछ सीखा है, मैं बहुत ईमानदारी से कह सकता हूं कि आज फिल्म उद्योग में मेरी जो स्थिति है। उसमें सलमान का बहुत सहयोग है। लेकिन बजरंगी भाईजान के लिए अभी हम लोग उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं।
 
ये भी पढ़ें
'वेलकम 3' में नजर आएंगे अनिल कपूर- नाना पाटेकर, साल 2022 में शुरू होगी शूटिंग!