गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kabhi khushi kabhie gham actress malvika raaj gets engaged to her boyfriend
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 6 अगस्त 2023 (14:41 IST)

'कभी खुशी कभी गम' की छोटी पूह ने की सगाई, मंगेतर संग शेयर की तस्वीरें

'कभी खुशी कभी गम' की छोटी पूह ने की सगाई, मंगेतर संग शेयर की तस्वीरें | kabhi khushi kabhie gham actress malvika raaj gets engaged to her boyfriend
Malvika Raaj gets Emgaged: फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पूह का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज ने सगाई कर ली है। एक्ट्रेस ने तुर्की में अपने बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से शादी की। मालविका के मंगेतर एक ‍बिजनेसमैन हैं। मालविका ने अपनी इंटीमेट इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की है।
 
इन तस्वीरों में मालविका खूबसूरत व्हाइट गाउन में नजर आ रही हैं। वहीं प्रणव घुटनों पर बैठकर एक्ट्रेस को प्रपोज करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। प्रणव ने तुर्किए के कैपाडोशिया में आसमान में उड़ रहे हॉट एयर बैलून के बीच मालविका को प्रपोज किया।
 
इन तस्वीरों के साथ मालविका ने लिखा, हमनें एक नई शुरुआत की है। काफी लंबे इंतजार के बाद अब हमारा समय आ चुका है। हम अब भी साथ चल रहे हैं, ठीक वहीं से जहां से हमने शुरुआत की थी। आई लव यू!
 
बता दें कि मालविका राज को करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पू के किरदार से काफी लोकप्रियता मिली थी। वह हाल ही में रिनजिन डेन्जोंगपा के साथ वेब सीरीज 'स्क्वाड' में नजर आई थीं। मालविका जल्द ही इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'कैप्टन नवाब' में दिखेंगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
4 साल की उम्र में ही आदित्य नारायण ने शुरू कर दिया था गाना