• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kaabil, Rakesh Roshan, Hrithik Roshan, Raees
Written By

क्या काबिल के साथ हुआ धोखा?

क्या काबिल के साथ हुआ धोखा? - Kaabil, Rakesh Roshan, Hrithik Roshan, Raees
राकेश रोशन इस समय बेहद आहत हैं। हालांकि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल तो अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन राकेश रोशन को महसूस हो रहा है कि उनके साथ थिएटर्स वालों ने धोखा किया  है। 
 
राकेश रोशन को कहा गया था कि रईस और काबिल को बराबर थिएटर दिए जाएंगे, लेकिन उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब रईस को 60 प्रतिशत और काबिल को 40 प्रतिशत सिनेमाघर ही मिले। 
कहा जा रहा है कि रईस के जो वितरक हैं वे 'बाहुबली 2' भी रिलीज करने वाले हैं। उन्होंने सिनेमाघर मालिकों को कहा कि यदि वे रईस को अपने थिएटर में प्रदर्शित करेंगे तभी उन्हें बाहुबली 2 दी जाएगी। इस कारण कई सिनेमाघर वालों ने काबिल को अपने थिएटर में चलाने से इनकार कर दिया। 
 
राकेश रोशन का मानना है कि इस समय फिल्म इंडस्ट्री में काम करना मुश्किल होता जा रहा है। पहले एक ही दिन तीन-तीन बड़ी फिल्में साथ में रिलीज होती थीं और सभी को थिएटर मिलते थे, लेकिन अब दो फिल्मों को ही जगह मिलना मुश्किल हो रहा है। रितिक जैसे स्टार की फिल्म के साथ ऐसा हो सकता है तो छोटे कलाकारों की फिल्मों का क्या हाल होता होगा? 
ये भी पढ़ें
सिंघम 3... अजय देवगन के फैंस के लिए खुशखबरी