• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kaabil, Raees, Hrithik Roshan, Rakesh Roshan, Shah Rukh Khan
Written By

काबिल की नई चाल... रईस बेहाल!

काबिल की नई चाल... रईस बेहाल! - Kaabil, Raees, Hrithik Roshan, Rakesh Roshan, Shah Rukh Khan
राकेश रोशन को यूं ही सफल निर्माता-निर्देशक नहीं कहा जाता। उनका अनुभव बेटे रितिक रोशन के भी काम आ रहा है। 'मोहेंजो दारो' की नाकामयाबी के बाद रितिक ने 'काबिल' के प्रमोशन की बागडोर राकेश रोशन के हाथ सौंप दी है और राकेश के दिमाग से प्रमोशन के नए तरीके निकल रहे हैं। 
 
हाल ही में राकेश रोशन ने ऐसी रणनीति बनाई है जिसके कारण काबिल ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के दिमाग में अंकित हो जाएगी। राकेश रोशन जानते हैं कि दिवाली पर सर्वाधिक लोग फिल्म देखते हैं। यह देखते हुए उन्होंने थिएटर्स वालों से अनुबंध किया है कि  दिवाली से दो सप्ताह तक वे 'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल' के शो शुरू होने के पहले काबिल का ट्रेलर दिखाएं। 
दर्शक चाहे 'ऐ दिल है मुश्किल' देखें या फिर 'शिवाय', 'काबिल' का ट्रेलर उसे जरूर देखना होगा। इससे 'काबिल' को निश्चित तौर पर फायदा होगा। राकेश रोशन ने बजाय इन फिल्मों के निर्माताओं से सम्पर्क करने थिएटर्स वालों से सीधी डील की है। 
 
गौरतलब है कि 'काबिल' के सामने शाहरुख खान की 'रईस' प्रदर्शित होने जा रही है जिसका प्रचार अभी जोर-शोर से शुरू नहीं हुआ है। इस टक्कर को राकेश रोशन बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। 'मोहेंजो दारो' की नाकामयाबी के बाद वे रितिक रोशन के करियर को फिर संवारने की कोशिश में लगे हुए हैं। 
 
राकेश के इस दांव से निश्चित तौर पर 'रईस' के निर्माताओं में खलबली मचना निश्चित है। कहना होगा कि राकेश की नई चाल से रईस के हाल बेहाल हो गए। 
ये भी पढ़ें
400 करोड़ का टारगेट... रखा इस 'खान' ने