कैसा रहा काबिल का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन?
रितिक रोशन के लिए भी शाहरुख की तरह अपनी नई फिल्म 'काबिल' का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण है। फिल्म ने पहले दिन 10.43 करोड़ रुपये के साथ अपनी शुरुआत की थी जो रईस की तुलना में आधी थी। दूसरे दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी का लाभ मिला और कलेक्शन 18.67 करोड़ रुपये तक पहुंचा।
तीसरे दिन काबिल के कलेक्शन नीचे आए, लेकिन गिरावट 'रईस' की तुलना में कम रही। तीसरे दिन 'काबिल' ने 9.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे दिन फिल्म ने 13.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। राहत की बात यह थी कि यह कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले ज्यादा था और 'रईस' के चौथे दिन के कलेक्शन के बहुत निकट था।
चार दिन में 'काबिल' ने 52.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रितिक के लिए राहत की यह बात भी रही कि उनकी पिछली फिल्म 'मोहेंजो दारो' ने पहले सप्ताह में 51.18 करोड रुपये का कलेक्शन किया था और 'काबिल' ने यह आंकड़ा मात्र चार दिनों में पार कर लिया।
पांचवे दिन फिल्म ने 15.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पांंच दिनों में यह फिल्म अब तक 67.46 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।