• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jolly LLB 2, Akshay Kumar, Box Office
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (11:17 IST)

जॉली एलएलबी 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

जॉली एलएलबी 2
अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म के कलेक्शन को देख कर कहा जा सकता है कि सौ करोड़ क्लब में शामिल होना फिल्म के लिए कठिन नहीं है। 
 
फिल्म ने पहले दिन 13.20 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक थी और माउथ पब्लिसिटी का असर दूसरे दिन दिखा। 


 
दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में अच्छी छलांग देखने को मिली। दूसरे दिन फिल्म ने 17.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन और बेहतर हुआ। 19.95 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ फिल्म ने पहले वीकेंड में ही पचास करोड़ का आंकड़ा पार किया। तीन दिन में फिल्म ने 50.46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। देखना यह है कि वीकडेज़ में फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है। 
 
फिल्म मल्टीप्लेक्स में मजबूत है जबकि सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में औसत है। उत्तर भारत में फिल्म को खासा पसंद किया जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
अनुष्का शंकर के हाथ से छठी बार फिसला ग्रैमी पुरस्कार