शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. John Abraham to play triple role in satyamev jayate 2, know what director Milap Zaveri has to say
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (15:30 IST)

‘सत्यमेव जयते 2’ में जॉन अब्राहम निभाएंगे ट्रिपल रोल? जानें डायरेक्टर मिलाप झवेरी ने क्या कहा

‘सत्यमेव जयते 2’ में जॉन अब्राहम निभाएंगे ट्रिपल रोल? जानें डायरेक्टर मिलाप झवेरी ने क्या कहा - John Abraham to play triple role in satyamev jayate 2, know what director Milap Zaveri has to say
जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ काफी समय से चर्चा में हैं। पिछले दिनों खबर आई कि मिलाप झवेरी निर्देशित फिल्म में एक्शन स्टार ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। अब इस खबर पर मिलाप जावेरी ने चुप्पी तोड़ी है।

इसी साल फरवरी में जब जॉन अब्राहम को इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मिलाप अभी भी कुछ किरदारों पर काम कर रहे हैं और वह मुझे अन्य भूमिकाएं निभाने के लिए पसंद कर सकते हैं। लेकिन अभी इस पर काफी चर्चा होनी बाकी है। इसलिए मैं यह नहीं कह सकता कि फिल्म में भूमिका एक होगी, दो होगी या तीन होगी।”

हाल ही में जब मिलाप झवेरी से फिल्म में जॉन के ट्रिपल रोल निभाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा, “यह सच नहीं है।”

‘सत्यमेव जयते-2’ में एक बार फिर जॉन शानदार एक्शन करते नजर आएंगे और कहा जा रहा है कि जॉन इस फिल्म हल्क जैसी बॉडी बना रहे हैं। हाल ही में पागलपंती एक्टर ने एवेंजर्स सुपरहीरो हल्क की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि मिलाप झवेरी ने यह बेंचमार्क सेट किया है। कोरोना की वजह से मिले इस ब्रेक में अपनी बॉडी पर काम करूंगा।



‘सत्यमेव जयते 2’ साल 2018 में आई हिट फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ की सीक्वल है। फिल्म इसी साल 2 अक्तूबर को रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस : सलमान खान और अक्षय कुमार के डोनेशन पर उर्वशी रौटेला बोलीं- वे रीयल लाइफ हीरोज