गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. john abraham thinks that nora fatehi is lucky for him
Written By

नोरा फतेही को लकी मानते हैं जॉन अब्राहम

नोरा फतेही को लकी मानते हैं जॉन अब्राहम - john abraham thinks that nora fatehi is lucky for him
बहुत ही कम समय में नोरा फतेही ने बॉलीवुड में अपने लिए जगह बना ली है। नोरा जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'बाटला हाउस' में नजर आएंगी। फिल्म 'सत्यमेव जयते' के बाद नोरा दूसरी बार जॉन के साथ में दिखाई देंगी।


हाल ही में फिल्म बाटला हाउस का ट्रेलर लॉन्च के दौरान जॉन अब्राहम ने नोरा के बारे में एक बेहद खूबसूरत बात कही। जॉन से पूछा गया कि क्या नोरा उनके लिए लकी चार्म हैं? 
 
इसके जवाब में जॉन ने तुरंत कहा, 15 अगस्त के बाद नोरा मेरी लकी चार्म बन जाएंगी। और आपको समझ आ जाएगा कि मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं।

फिल्म बाटला हाउस के निर्देशक निखिल आडवाणी ने कहा, जॉन की बात में आगे जोड़ते हुए बोलना चाहता हूं, जब हमने असलियत में एनकाउंटर में शामिल हुए लोगों को यह फिल्म दिखाई तो वे इससे काफी प्रभावित हुए थे। अब जब भी कोई बाटला हाउस के बारे में गूगल करेगा तो उसे सबसे पहले नोरा फतेही का चेहरा दिखाई देगा। देखा जाए तो नोरा के बारे में यह बहुत अच्छा कॉम्प्लिमेंट है।

जॉन और निखिल के कॉमेंट्स पर नोरा ने कहा, यह मेरी खुशनसीबी है कि मैं भी इस फिल्म में हूं और निखिल, जॉन और भूषण कुमार, सभी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए मौका दिया। मैं सभी की शुक्रगुजार हूं। सभी को शुक्रिया।
 
'बाटला हाउस' के बाद नोरा फतेही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में दिखाई देंगी। नोरा फतेही अपने डांस को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। फिल्म 'सत्यमेव जयते' में 'दिलबर' सॉन्ग पर अपने जबरदस्त डांस से नोरा फतेही ने खूब तारीफें बटोरी थीं।
ये भी पढ़ें
बेचारा पंडित : यह चुटकुला खूब शानदार है