शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. john abraham and jacqueline fernandez to shoot a romantic dance number for attack
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 दिसंबर 2021 (16:35 IST)

'अटैक' में जैकलीन फर्नांडिस के साथ रोमांटिक गाने पर डांस करते नजर आएंगे जॉन अब्राहम

film attack
'सत्यमेव जयते 2' की रिलीज के बाद जॉन अब्राहम अब अपनी अगली फिल्म 'अटैक' की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जॉन इस फिल्म के लिए जैकलीन फर्नांडिस के साथ रोमांटिक सॉन्ग नंबर की शूटिंग करने वाले हैं।

 
खबरों के अनुसार दिसंबर के दूसरे हफ्ते में केरल के कोच्चि में जॉन और जैकलीन के रोमांटिक नंबर सॉन्ग की शूटिंग हो सकती है। जॉन और जैकलीन ने सॉन्ग के लिए रिहर्सल भी शुरू कर दी है।
 
बता दें कि फिल्म अटैक को लक्ष्य राज आनंद निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म को जॉन अब्राहम ने पैन इंडिया स्टूडियोज और अजय कपूर संग मिलकर को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जॉन एक बाइक रेसर के किरदार में नजर आने वाले हैं।
 
जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह स्टरर यह फिल्म अगले साल 2022 में गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
'मिर्जापुर' एक्टर ब्रह्मा मिश्रा का निधन, दिव्येंदु शर्मा ने जताया दुख