मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. legendary singer asha bhosle will be seen on dance show indias best dancer 2
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 दिसंबर 2021 (15:39 IST)

डांस शो 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2' में बतौर गेस्ट नजर आएंगी लेजेंडरी सिंगर आशा भोसले

डांस शो 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2' में बतौर गेस्ट नजर आएंगी लेजेंडरी सिंगर आशा भोसले - legendary singer asha bhosle will be seen on dance show indias best dancer 2
इस वीकेंड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का डांस रियलिटी शो 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीजन 2' कई मामलों में खास होने जा रहा है! जहां शनिवार के एपिसोड में फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' के कलाकार - आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर इस शो की शोभा बढ़ाएंगे। वहीं रविवार का एपिसोड न सिर्फ कंटेस्टेंट्स के लिए बल्कि दर्शकों और फैंस के लिए भी ऐतिहासिक होगा।

 
टेलीविजन के इतिहास में पहली बार किसी डांस रियलिटी शो में लेजेंडरी सिंगर आशा भोसले गेस्ट जज बनकर पहुंचेंगी। अपनी मधुर आवाज से लाखों लोगों के दिलों को जीतने वालीं ये सदाबहार सिंगर कंटेस्टेंट्स के हर डांस एक्ट को एंजॉय करती नजर आएंगी।
 
इतना ही नहीं, आशा भोसले पुरानी यादें ताजा करते हुए इंडस्ट्री में अपने दौर के कुछ दिलचस्प किस्से भी सुनाएंगी और कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाकर उन्हें खास महसूस कराएंगी। इस मौके पर एक ऐसा खुलासा होगा, जिसके बारे में कई लोग नहीं जानते हैं। 
 
आशा भोसले अलग-अलग डांस फॉर्म्स की बड़ी फैन हैं और वो यह देखती हैं कि किस तरह पीढ़ी दर पीढ़ी डांस का विकास हुआ है। हालांकि यह बताने की जरूरत नहीं कि जज मलाइका अरोरा, गीता कपूर और टेरेंस लुइस भी उनकी शानदार मौजूदगी से बेहद खुश नजर आएंगी।
 
तो इस वीकेंड वैकिंग से लेकर क्रंपिंग तक और जैज़ फंक से लेकर पारंपरिक भरतनाट्यम तक, और बहुत-से डांस फॉर्म्स के साथ, आप भी एक नए स्तर का रोमांच महसूस करने के लिए तैयार हो जाइए। इस मौके पर सभी कंटेस्टेंट्स अपने अनोखे तरीके से आशा जी को एक बेमिसाल ट्रिब्यूट देंगे, जो अपने आप में देखने लायक होगा। 
 
ये भी पढ़ें
83 के ट्रेलर को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स से खुश हुए रणवीर सिंह, फैंस को कहा धन्यवाद