गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jism 3, Pooja Bhatt, Sunny Leone, Bipasha Basu
Written By

BOLD FILM 'जिस्म 3' में एक हीरोइन और तीन हीरो

जिस्म 3
अभिनेत्री-फिल्म निर्माता पूजा भट्ट इरोटिक थ्रिलर ‘जिस्म’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म का निर्माण करेंगी। पूजा ने बताया कि ‘जिस्म 3’ नाम से बनने वाली फिल्म श्रृंखला की सबसे ‘बोल्ड’ फिल्म होगी और इसमें तीन अभिनेता और एक अभिनेत्री मुख्य भूमिका में होंगे।
 
पूजा ने को बताया, ‘‘इस साल मैं ‘जिस्म 3’ पर काम शुरू कर रही हूं और यह फिल्म 2017 में कभी भी प्रदर्शित हो सकती है। यह अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म होगी। इस समय मैंने चीजों को पूरा करने का निर्णय लिया है।’’ 
 
2003 में आई ‘जिस्म’ फिल्म में बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में थे। इसका सीक्वल 2013 में आया था जिससे सनी लियोन ने हिन्दी फिल्म जगत में पदार्पण किया था।
 
फिल्म में नवोदित कलाकारों को मौका दिए जाने पर पूछे गये सवाल के जबाव में पूजा ने कहा, ‘‘मुझे नहीं मालूम, अटकलें लगाना शुरू करते हैं।’’ पूजा इस समय रिचा चड्ढा अभिनित ‘कैबरेट’ फिल्म का निर्माण कर रही हैं।(भाषा)