• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jewel Thief became the most watched movie of 2025 on Netflix
Last Modified: सोमवार, 12 मई 2025 (14:44 IST)

नेटफ्लिक्स पर 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी ज्वेल थीफ, हासिल किए इतने मिलियन व्यूज

Jewel Thief Movie Record
मार्फ्लिक्स पिक्चर्स की नवीनतम पेशकश 'ज्वेल थीफ - द हाइस्ट बिगिन्स' कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही उपलब्धियों की एक लंबी सूची बना ली है, और अब सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद के इस सह-निर्माण ने आधिकारिक रूप से 2025 में नेटफ्लिक्स की सबसे अधिक देखी गई फ़िल्म का खिताब हासिल कर लिया है। 
 
'ज्वेल थीफ' ने पहले दो हफ्तों में ही 16.1 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं। फिल्म के उल्लेखनीय प्रदर्शन की शुरुआत इसके पहले हफ्ते में 7.8 मिलियन व्यूज के साथ हुई, इसके बाद दूसरे हफ्ते में 8.3 मिलियन व्यूज के साथ यह और भी मजबूत हो गया। इसी के साथ फिल्म ने स्ट्रीमिंग चार्ट में भी टॉप स्थान हासिल किया।
 
फिल्म की सफलता का श्रेय कई कारकों को दिया जा सकता है, जिसमें मार्फ्लिक्स और आनंद की जोड़ी शामिल है, जो अपनी बेहतरीन, बिना किसी समझौते के फिल्म निर्माण और प्रोडक्शन वैल्यू के लिए जाने जाते हैं, इसके बाद फ़िल्म की स्टारकास्ट की प्रभावशाली मौजूदगी, और फ़िल्म की अनोखी मार्केटिंग रणनीति शामिल हैं। 
 
अपनी रिलीज़ के बाद से ही, 'ज्वेल थीफ' को एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन वाली फ़िल्म के तौर पर सराहा जा रहा है, जिसे दर्शक आराम से अपने घरों में बैठकर परिवार संग देख सकते हैं। स्ट्रीमिंग आंकड़ों के साथ-साथ फ़िल्म के आकर्षक गानों ने भी लोकप्रियता में चार चांद लगाए हैं।
ये भी पढ़ें
जब इमरान खान का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे शाहरुख खान, पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने लगा दी फटकार