• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. south actor vishal collapses on stage during event in tamil nadu rushed to hospital
Last Modified: सोमवार, 12 मई 2025 (13:16 IST)

इवेंट में अचानक गश खाकर स्टेज पर गिरे साउथ स्टार विशाल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

South actor Vishal fainted
साउथ एक्टर विशाल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। देशभर में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वहीं अब विशाल को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। रविवार रात विशाल एक इवेंट में स्टेज पर बेहोश होकर गिर गए। उन्हें आनन-फानन में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। 
 
विशाल तमिलनाडु के विल्लुपुरम में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। अचानक ही वह चक्कर खाकर स्टेज पर गिर गए। उन्हें तुरंत नजदीक के अस्‍पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फैंस एक्टर की सेहत को लेकर काफी चिंति है। 
बताया जा रहा है कि विशाल बीते कुछ समय से बीमार चल रहे हैं। इसके बावजूद वह मिकूवगम गांव में तमिल महीने के उत्‍सव से जुड़े कार्यकम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे थे। रविवार रात को कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए 'मिस कूवगम 2025' नाम के ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट का आयोजन किया गया था। 
 
स्‍टेज पर मौजूद विशाल अचानक गश खाकर गिर पड़े। उन्‍हें स्‍टेज पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्‍हें होश आ गया। इस इवेंट में पूर्व मंत्री के. पोनमुडी भी मौजूद थे। उन्‍होंने विशाल को जरूरी मेडिकल सुविधा देने का आश्‍वासन दिया है। 
 
एक्टर की हेल्थ अपडेट आई सामने 
विशाल के मैनेजर ने उनकी हेल्थ अपडेट दी है। मैंनेजर ने बताया कि विशाल पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार में थे और थकान से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद अपने बिजी शेड्यूल के चलते विशाल खाना तक छोड़ देते थे। ऐसे में उनकी हालत और भी खराब हो गई। विशाल पहले से बेहतर है और रिकवर कर रहे हैं। 
 
जनवरी में हुआ था डेंगू 
साउथ स्टार विशाल को इसी साल जनवरी में डेंगू हुआ था। फिल्म 'गजार राज' के प्री-रिलीज इवेंट में फैंस को एक्टर की हालत ठीक नहीं लग रही थी। मीडिया से बात करते हुए विशाल के हाथ बुरी तरह कांप रहे थे। वह वायरल फीवर से पीड़ित होने के बावजूद कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें
बॉयफ्रेंड संग कोजी हुईं निक्की तंबोली, सिजलिंग तस्वीरों से इंटरनेट पर मचाया तहलका