जब इमरान खान का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे शाहरुख खान, पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने लगा दी फटकार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद से दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए। भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर हो गया हो, लेकिन तनाव अभी तक कम नहीं हुआ है।
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच शाहरुख खान का एक किस्सा वायरल हो रहा है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व प्रधनामंत्री इमरान खान ने शाहरुख खान को ऑटोग्राफ मांगने पर डांट लगा दी थी। यह उस समय की बात है जब न तो शाहरुख खान सुपरस्टार थे और न ही इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री।
एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने खुद इसका खुलासा किया था। शाहरुख ने बताया था कि वह क्रिकेटर इमरान खान के फैन हुआ करते थे। उन्होंने बताया था, उस समय दिल्ली में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा था। उस मैच में एक भी पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं चला और पाक टीम की हालत काफी खस्ता हो गई।
शाहरुख ने कहा, मैं उस मैच को स्टेडियम में देख रहा था कि तभी मुझे इमरान खान से ऑटोग्राफ लेने का मौका मिला। मैं उनके पास जैसे ही पहुंचा उन्होंने गुस्से में मुझे डांटा और फटकार कर भगा दिया। उन्होंने गु्स्से से मुझे रास्ते से हटने को कहा।
शाहरुख ने बताया कि 2008 में ट्रैवल विद स्टाइल इवेंट में उन्हें इमरान खान से दोबारा मिलने का मौका लिमा। इस मुलाकात में शाहरुख ने उन्हें पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर वो काफी हंसे थे।