अब ताजा खबरों की माने तो जाह्नवी कपूर एक और फिल्म में नजर आ सकती हैं। खबर है कि एक्ट्रेस बहुत जल्द एक मलयालम फिल्म 'हेलेन' के हिन्दी रीमेक में सनी कौशल के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू करने वाली हैं।

इस फिल्म के निर्माता जी स्टूडियो और बोनी कपूर खुद होने वाले हैं। साउथ में हेलेन को खूब प्यार मिला था। कुछ ऐसी ही उम्मीद करके बॉलीवुड में भी इस फिल्म को बनाया जा रहा है।
वर्क फ्रंट कि बात करें तो जाह्नवी आखिरी बार फिल्म 'गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल' नजर आई थी। इस फिल्म में भले एक्ट्रेस दमदार रोल में नजर आईं हों लेकिन फिर भी फिल्म को कोई खास सफलता नहीं मिली थी। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह करण जौहर की पीरियड ड्रामा तख्त, हॉरर कॉमेडी रूही और कार्तिक आर्यन के साथ दोस्ताना 2 में नजर आने वाली हैं।