मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vineet kumar has been roped in to play the lead role in manish mundras directorial debut siya
Written By
Last Modified: रविवार, 28 फ़रवरी 2021 (16:51 IST)

'सिया' से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे मनीष मुंद्रा, विनीत कुमार निभाएंगे मुख्य भूमिका

Film Siya
विनीत कुमार एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें हर एक भूमिका को गहराई से निभाने के लिए जाना जाता है। वे शुरुआती मोड से लेकर शूटिंग के पोस्ट प्रोडक्शन तक के फेज को शानदार तरीके से निभाना जानते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें फिल्म निर्माण की दुनिया के बारे में व्यापक ज्ञान है। 

 
इसलिए, जब सोशल ड्रामा फिल्म 'सिया' की स्क्रिप्ट सामने आई, तो विनीत कुमार सही तरह से जानते थे कि यह एक भूमिका किस तरह निभाना है। विनीत जल्द ही फिल्म 'सिया' के उत्तर प्रदेश और दिल्ली में होने वाले पहले शेड्यूल के लिए रवाना होंगे। 
 
फिल्म को मनीष मुंद्रा द्वारा डायरेक्ट किया है, जो पहले कई बॉलीवुड फिल्म्स, जैसे- आंखों देखी, मसान, कड़वी हवा, न्यूटन और भी कई अन्य को प्रोड्यूस कर चुके हैं। मनीष और मुक्काबाज फेम विनीत ने 'आधार' और इंटरनेशनल अवॉर्ड लेने वाली फिल्म 'ट्रीस्ट विद डेस्टिनी' में एक साथ काम किया है, जिसमें मनीष उन फिल्म्स के प्रोड्यूसर थे।
 
हालांकि, 'सिया' डायरेक्टर तथा एक्टर के रूप में उनका पहला कोलेबरेशन है और संयोग से यह मनीष का डायरेक्टोरियल डेब्यू भी है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो विनीत की 'आधार' को मई में थिएट्रिकल रिलीज किया जाएगा, और इसके साथ ही सभी विनीत को स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
'मुंबई सागा' का पहला गाना 'शोर मचेगा' रिलीज, जमकर हो रहा वायरल