बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor dance with rihanna on zingaat song at anant ambani radhika merchant pre wedding bash
Last Modified: शनिवार, 2 मार्च 2024 (13:27 IST)

जाह्नवी कपूर ने रिहाना संग लगाए ठुमके, झिंगाट गाने पर किया जबरदस्त डांस

अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग बैश में पॉप सिंगर रिहाना ने समा बांधा

janhvi kapoor dance with rihanna on zingaat song at anant ambani radhika merchant pre wedding bash - janhvi kapoor dance with rihanna on zingaat song at anant ambani radhika merchant pre wedding bash
Janhvi Kapoor Rihanna Dance Video: यंग बिजनेसमैन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए इन दिनों पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री गुजरात के जामनगर में मौजूद है। बॉलीवुड के अलावा हर क्षेत्र के दिग्गज मुकेश अंबानी के घर मेहमान बनकर जामनगर पहुंचे हैं। 
 
बीते दिन से शुरू हुए अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग बैश में पॉप सिंगर रिहाना ने समा बांधा। रिहाना ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी। यह पहली बार था जब रिहाना ने भारत में परफॉर्म किया। रिहाना ने गानों पर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री भी झूम पड़ी। 
 
रिहाना ने बॉलीवुड सितारों के साथ भी जमकर डांस किया। जाह्नवी कपूर ने रिहाना के साथ डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपने गाने झिंगाट पर रिहाना के साथ ठुमके लगाते नजर आ रही हैं। 
वीडियो में रिहाना और जाह्नवी दोनों ही एनर्जेटिक डांस करते दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा, This woman is a goddess. stop it goodbye 
 
बता दें कि अंबानी परिवार में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के बाद रिहाना वापस अमेरिका रवाना हो चुकी हैं। वापस लौटते वक्त एयरपोर्ट पर रिहाना ने पैपराजी और पुलिसकर्मियों संग जमकर पोज दिए। इस दौरान रिहाना ने कहा वह वापस भारत आना चाहती हैं। 
 
ये भी पढ़ें
एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ को अकेले सोने में लगता है डर