• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. janhvi kapoor chose vicky kaushal for kissing
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 मई 2020 (13:36 IST)

इस बॉलीवुड एक्टर को किस करना चाहती हैं जाह्नवी कपूर

इस बॉलीवुड एक्टर को किस करना चाहती हैं जाह्नवी कपूर - janhvi kapoor chose vicky kaushal for kissing
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हाल ही में अपनी बहन खुशी के साथ एक टॉक शो में नजर आईं। इस शो के दौरान जाह्नवी ने काफी कई मजेदार सवालों के बेबाक जवाब दिए।

 
एक सेग्मेंट के दौरान जाह्नवी से पूछा गया, अगर उन्हें किस करने का मौका मिले तो वह कार्तिक आर्यन या विक्की कौशल में से किसे चुनेंगी? इस पर जाह्नवी ने विक्की कौशल का नाम लिया। 
वहीं जाह्नवी के साथ डेब्यू करने वाली सारा अली खान ने करण जौहर के चैट शो पर कार्तिक आर्यन के साथ डेट करने की इच्छा जताई थी। इसके कुछ ही दिनों बाद खबर आ गई थी कि सारा और कार्तिक इम्तियाज अली की फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। 
 
मजेदार बात यह है कि जाह्नवी भी करण जौहर की फिल्म तख्त में विक्की कौशल के ऑपोजिट नजर आएंगी। प्रोड्यूसर बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर थे। 
 
ये भी पढ़ें
पंकज मलिक : ये कौन आज आया सबेरे-सबेरे