• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. If I get a script that excites me, I would love to foray into digital entertainment : Sanjay Dutt
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 मई 2020 (12:36 IST)

संजय दत्त ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए राजी, कहा कलाकारों के लिए फायदेमंद

संजय दत्त ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए राजी, कहा कलाकारों के लिए फायदेमंद - If I get a script that excites me, I would love to foray into digital entertainment : Sanjay Dutt
संजय दत्त एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में कई शैलियों में काम किया है। समय के हिसाब से वे बदलते रहे हैं इसलिए बॉलीवुड में लंबी इनिंग खेल रहे हैं। वे न केवल लंबे समय से बॉलीवुड में हैं बल्कि भारतीय फिल्म उद्योग के परिवर्तन और विकास का भी हिस्सा रहे हैं। 
 
मनोरंजन जगत में इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म तेजी से अपनी जगह बना रहा है। ओटीटी प्लेटफार्मों ने नए रास्ते खोले हैं और श्रृंखला या फिल्म उपलब्ध कराई है, बस एक क्लिक दूर है, जो दर्शकों के लिए बेहद आसान है। 
 
अभिनेता संजय दत्त का कहना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म कलाकारों के लिए फायदेमंद हो सकता है। वे कहते हैं, "ओटीटी प्लेटफॉर्म फल-फूल रहे हैं और कंटेंट के मामले में विविधता लाए हैं। वे कलाकारों को कंटेंट और कैरेक्टर्स के  साथ प्रयोग करने में सक्षम बनाते हैं। यदि कोई स्क्रिप्ट मुझे उत्साहित करती है तो मैं डिजिटल मनोरंजन में आगे बढ़ना पसंद करूंगा।"
 
संजय दत्त एक ऐसे अभिनेता हैं जो ऑन-स्क्रीन निभाए गए विभिन्न किरदारों के अनुभव से समृद्ध हैं और उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहली बार देखना रोमांचकारी होगा। 
 
2020 संजय दत्त के लिए एक बहुत ही व्यस्तता वाला साल है क्योंकि अभिनेता केजीएफ: चैप्टर 2, शमशेरा, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, तोरबाज़ और सड़क 2 फ़िल्मों में दिखाई देंगे। 
ये भी पढ़ें
कोरोना जोक्स : लोटपोट कर देंगे 10 latest चटपटे चुटकुले