• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jagga Jasoos, Sanjay Dutt, Ranbir Kapoor
Written By

जग्गा जासूस से जुड़ गए संजय दत्त

जग्गा जासूस से जुड़ गए संजय दत्त - Jagga Jasoos, Sanjay Dutt, Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर की काफी समय से टल रही फिल्म 'जग्गा जासूस' आखिरकार रिलीज के लिए तैयार है। यह अगले महीने रिलीज हो रही है परंतु ऐसा लगता है कि इस पर लास्ट मिनिट कुछ जोड़ा जाना है। 
 
संजय दत्त, जो फिलहाल अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं, को फिल्म में शामिल किया गया। संजय दत्त फिल्म में (अपनी आवाज दी है) नरेटर हैं। यह सभी को पता है कि फिल्म म्यूज़िकल है और रणबीर का किरदार हकलाता है, वह गानों में बातचीत करता है। 
 
रणबीर के किरदार की अधिकतर बातचीत, यहां तक कि अपनी प्रेमिका से बातचीत भी, गानों के रूप में है। यही वजह है कि फिल्मकारों को लगा कि फिल्म के लिए नेरेटर की जरूरत है और इस तरह इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए संजय दत्त को चुना गया। संजय का नाम सुझाने वाले भी रणबीर कपूर हैं। 
 
इसकी वजह साफ है कि चूंकि रणबीर संजय दत्त की बॉयोपिक में लीड रोल में हैं और इस तरह दोनों अभिनेताओं की बांडिंग जबरदस्त हो चली है। जब संजय दत्त से इस विषय में बातचीत की गई उन्हें यह आइडिया जमकर पसंद आया। अगले कुछ हफ्तों में वे डबिंग पूरी कर देंगे। अनुराग बसु की रणबीर कपूर-कैटरीना कैफ स्टारर जग्गा जासूस 14 जुलाई को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
करण जौहर को इस लड़की ने रूला दिया!