• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Karan Johar, Ruhi, Yash
Written By

करण जौहर को इस लड़की ने रूला दिया!

करण जौहर
करण जौहर ने अपने बच्चों रूही और यश के आने की घोषणा से हर किसी को चौंका दिया था। करण हमेशा से पिता के रोल को लेकर बातचीत करते रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे रूही ने उन्हें रूला दिया। 
 
एक चैट शो के दौरान, करण ने अपने पिता वाले इमोशन जाहिर किए। उन्होंने पिता बनने के बाद के अनुभव साझा करते हुए यह भी बताया कि 40 के बाद उन्हें पिता बनने की कितनी अधिक जरूरत महसूस हुई। उन्होंने बताया कि पिता बनने के लिए उन्होंने थेरेपी और साइकोलॉजी बातचीत भी ज्वाइन किए ताकि बिना मां के बच्चों को पाला जा सके। 
 
करण ने बच्चे को गोद लेने पर अपने रोने के अनुभव को भी बताया। करण ने कहा कि वह इस अनुभव को बयां नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को मेडिकल तौर पर अधिक केयर की जरूरत थी। करण याद करते हैं कैसे बेटी को गोद में लेने पर उनके आंसू बह निकले। 
ये भी पढ़ें
बादशाहो का अमिताभ बच्चन की 'दीवार' से कनेक्शन