• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jagga Jasoos, Ranbir Kapoor, Anurag Basu, Box Office
Written By

कैसा रहा जग्गा जासूस का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन?

जग्गा जासूस
रिलीज के पहले ही जग्गा जासूस को लेकर नकारात्मक बातें हुईं जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ा। इस वजह से लोगों ने फिल्म की रिपोर्ट का इंतजार किया। फिल्म समीक्षकों की प्रतिक्रियाएं मिश्रित रही। इसे डेढ़ स्टार से लेकर तो चार स्टार तक मिले, लेकिन ज्यादातर दर्शकों की राय फिल्म को लेकर नकारात्मक ही रही, जिसका सीधा असर फिल्म पर पड़ा। 

 
उम्मीद थी कि फिल्म पहले दिन दस करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पहले दिन का कलेक्शन 8.57 करोड़ रुपये रहा। फिल्म की लागत सभी खर्चों को मिलाकर 125 करोड़ रुपये है, इसको देखते हुए पहले दिन का कलेक्शन बहुत कम रहा है। नकारात्मक प्रतिक्रियाओं के कारण लग रहा है कि सोमवार से फिल्म की हालत खराब हो जाएगी। 
 
सिंगल स्क्रीन सिनेमा के दर्शकों ने तो फिल्म को नकार दिया है। मल्टीप्लेक्स ऑडियंस ही इस फिल्म को देखने के लिए आ रही है। न यह फिल्म बच्चों को पसंद आ रही है न वयस्कों को। अनुराग बसु और रणबीर कपूर जैसे प्रतिभाशाली लोग इस फिल्म से जुड़े हैं। उन्हें शानदार बजट मिला, लेकिन परिणाम निराशाजनक रहा। 
ये भी पढ़ें
निराश हूं, लेकिन मुझे ट्यूबलाइट पर गर्व है