• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacqueline trains hard for her sizzling dance number in Reload
Written By

चोट आने के बावजूद जारी है जैकलीन की प्रेक्टिस

Jacqueline Fernandez
जैकलीन फर्नाडीज़, जिन्होंने अपनी डांसिंग स्किल्स से सभी को प्रभावित किया है, एक और बढ़िया डांस पर्फोर्मेंस की तैयारी में जुटी हैं। यह उनकी आने वाली फिल्म 'रिलोड' के लिए है। 
'जुम्मे की रात है' और 'चिटियां कलाईयां वे' जैसे गानों में दर्शकों ने जैकलीन को जमकर पसंद किया है। उम्मीद है रिलोड का गाना भी दर्शकों को बहुत भाएगा। खबरों के अनुसार, जैकलीन रोज दो घंटे इस गाने की प्रेक्टिस करती हैं। इस दौरान उन्हें चोटें भी आईं। 
 
हर फिल्म के साथ जैकलीन अपना प्रदर्शन उम्दा करती जा रही हैं। उनके गानों के हुक स्टेप्स बहुत पसंद किए जाते हैं। इस गाने के लिए भी जैकलीन ने कोई कसर नहीं छोड़ी। रिलोड में उनके सल कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं।
ये भी पढ़ें
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पूर्णा की खास स्क्रीनिंग