गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacqueline Fernandez looks sizzling hot Disco Disco
Written By

डिस्को डिस्को में जैकलीन फर्नांडीस लग रही हैं हॉट

डिस्को डिस्को में जैकलीन फर्नांडीस लग रही हैं हॉट | Jacqueline Fernandez looks sizzling hot Disco Disco
'ए जेंटलमैन- सुंदर, सुशील, रिस्की' का गाना 'डिस्को डिस्को' हाल ही में जारी हुआ है जो फिल्म की हीरोइन जैकलीन फर्नांडीस पर फिल्माया गया है। 
 
जैकलीन इसमें हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। उनके डांस मूव्ज़ देखने लायक हैं। न केवल उनके फैंस बल्कि सभी उनका डांस देख जैकलीन के दीवाने हो जाएंगे। अपने चार्मिंग लुक्स और सेक्सी फिगर के कारण जैकलीन का अलग ही अंदाज इस गाने में देखने को मिलता है। 


 
यदि आप सोशल मीडिया पर जैकलीन को फॉलो करते हैं तो जानते होंगे कि अपने इस फिगर को मैंटेन करने के लिए जैकलीन कितना कठिन परिश्रम करती हैं। योग के साथ-साथ वे पोल वर्कआउट्स भी करती हैं ताकि उनकी बॉडी फिट एंड फैब रहे। वे अपने डाइट चार्ट को भी सख्ती से फॉलो करती है और उनकी स्किन इस बात का सबूत है। 
 
जैकलीन पर फिल्माए गाने खासे हिट रहते हैं। 'लत लग गई', 'धन्नो', 'सूरज डूबा है', 'फिर मोहब्बत करने चला' की तरह 'डिस्को डिस्को' के भी हिट होने की पूरी उम्मीद है। 
ये भी पढ़ें
चर्चा में है... नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लिप लॉक