सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ठग सुकेश चंद्रशेखर संग प्राइवेट तस्वीरें वायरल होने पर जैकलीन फर्नांडिस ने कही यह बात
Written By
Last Modified: रविवार, 9 जनवरी 2022 (12:27 IST)

ठग सुकेश चंद्रशेखर संग प्राइवेट तस्वीरें वायरल होने पर जैकलीन फर्नांडिस ने कही यह बात

Sukesh Chandrashekhar
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस बीते कुछ दिनों से ठग सुकेश चंद्रशेखर संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरों के अनुसार जैकलीन सुकेश को डेट कर रही थीं और ठग ने उन्हें करोड़ों के गिफ्ट्स दिए थे।

 
जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर की रोमांटिक तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। हाल ही में दोनों की एक रोमांटिक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें सुकेश जैकलीन को किस करता नजर आ रहा है। तस्वीर में जैकलीन के गले पर लव बाइट भी नजर आ रहा है।
 
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद जैकलीन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इसपर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो उनकी प्राइवेट तस्वीरें शेयर न करें।
 
जैकलीन फर्नांडिस ने लिखा, इस देश ने और इस देश के लोगों ने मुझे हमेशा ढेर सारा प्यार दिया है। इसमें मीडिया से मेरे फ्रेंड्स शामिल हैं जिनसे मैंने काफी कुछ सीखा है। मैं मौजूदा समय में एक बहुत बुरे वक्त से गुजर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इससे बाहर निकलते हुए देखेंगे।
 
Photo - Instagram
उन्होंने लिखा, मेरी अपने मीडिया फ्रेंड्स से ये रिक्वेस्ट है कि वे मेरी प्राइवेसी का ख्याल रखें और मेरी पर्सनल फोटोज ऐसे सोशल मीडिया पर सर्कुलेट ना करें। आप ऐसा अपने करीबी और अजीज लोगों के साथ नहीं कर सकते। मुझे उम्मीद है कि आप ऐसा मेरे साथ भी नहीं करेंगे। मैं उम्मीद करती हूं कि न्याय की जीत होगी। शुक्रिया।
 
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। वह इस समय जेल में है। इस मामले में ईडी की टीम कई बार जैकलीन से भी पूछताछ कर चुकी है। ईडी की मानें तो जैकलीन को सुकेश ने करोड़ों रुपए के गिफ्ट्स दिए है।
ये भी पढ़ें
'कैथी' के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे अजय देवगन, इस दिन से शुरू करेंगे शूटिंग