शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. finale of indias best dancer 2 to welcome igt judges along with mika singh and dharmesh
Written By
Last Modified: रविवार, 9 जनवरी 2022 (11:26 IST)

'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' के फिनाले में इंडियाज गॉट टैलेंट के जजों के साथ नजर आएंगे मीका सिंह और धर्मेश

'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' के फिनाले में इंडियाज गॉट टैलेंट के जजों के साथ नजर आएंगे मीका सिंह और धर्मेश - finale of indias best dancer 2 to welcome igt judges along with mika singh and dharmesh
डांस को उसके भरपूर अंदाज में सेलिब्रेट करने वाला सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का अल्टीमेट डांस रियलिटी शो 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2' एक अल्टीमेट फिनाले के साथ इस सीज़न का समापन करेगा, जो सितारों से सजी एक यादगार शाम होगी।

 
इस दौरान सभी का हौसला बढ़ाने और उन्हें बेस्ट का नेक्स्ट अवतार बनने के लिए प्रेरित करने के लिए इस शो में इंडियाज़ गॉट टैलेंट के जज शिल्पा शेट्टी, बादशाह और मनोज मुंतशिर नजर आएंगे। इसके अलावा, जाने-माने सिंगर मीका सिंह और मास्टर ऑफ डांस धर्मेश भी इस शो में शिरकत करेंगे।
 
इस मौके पर सभी स्पेशल गेस्ट्स फिनाले एपिसोड के दौरान अपने ग्लैमर के साथ-साथ बॉलीवुड का तड़का भी लगाएंगे और बेस्ट 5 फाइनलिस्ट्स - रोज़ा राणा, रक्तिम ठाकुरिया, ज़मरूद एमडी, गौरव सरवन और सौम्या कांबले को अपना सपोर्ट देंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे।
 
इस साल की एक धमाकेदार शुरुआत करते हुए इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2 का फिनाले डांस और सपनों का सबसे बड़ा जश्न होगा। इस मौके पर एक से बढ़कर एक एक्ट प्रस्तुत किए जाएंगे, जहां कंटेस्टेंट्स इस अल्टीमेट डांस रियलिटी शो को जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। 
 
इस दौरान ऐसी जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी जो मंच पर धूम मचा देंगी। हर एक्ट इतना क्रिएटिव होगा कि दर्शक इस दुविधा में फंस जाएंगे कि आखिर इंडियाज़ बेस्ट डांसर किसे चुना जाए। इतना ही नहीं, इस जश्न में चार चांद लगाते हुए सभी मेहमान भी कंटेस्टेंट्स को प्रेरित करेंगे और उन्हें एक दूसरे से बेहतर परफॉर्म करने का हौसला देंगे।
 
इस दौरान होस्ट मनीष पॉल और जज - मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुइस भी मेहमानों के साथ खुलकर चर्चा करेंगे और 9 जनवरी 2022 को बड़ी धूमधाम से द अल्टीमेट फिनाले सेलिब्रेट करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के भाई का निधन, लंबे वक्त से थे बीमार