गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के भाई का निधन, लंबे वक्त से थे बीमार
Written By
Last Modified: रविवार, 9 जनवरी 2022 (11:45 IST)

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के भाई का निधन, लंबे वक्त से थे बीमार

mahesh babu elder brother ramesh babu passes away | साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के भाई का निधन, लंबे वक्त से थे बीमार
साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का निधन हो गया है। वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। उनके निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई हस्तियों ने रमेश बाबू के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

 
महेश बाबू इस समय कोविड पॉजिटिव हैं। ऐसे में उन्होंने फैंस से अपील की है कि अंतिम संस्कार में 50से ज्यादा लोग शामिल न हो। 
 
महेश बाबू के परिवार ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है। बयान में लिखा, 'बड़े दुख के साथ हम ये सूचित कर रहे हैं कि जी. रमेश बाबू गारु का निधन हो गया है। वह हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हम सभी से प्रार्थना करते हैं कोविड 19 के नियमों का पालन करें और शमशान घाट के आस-पास भीड़ न लगाएं।
 
बता दें कि रमेश बाबू भी साउथ इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा थे। उन्होंने 1974 में 'अल्लूरी सीतारामाराजू' से स्क्रीन पर डेब्यू किया था। 1997 में एक्टिंग छोड़कर रमेश बाबू प्रोड्यूसर बन गए थे। रमेश बाबू में भाई महेश बाबू के लीड रोल वाली 'अर्जुन' और 'अतिथि' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था।
 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : फरहान अख्तर के बारे में 13 मजेदार बातें