रविवार, 8 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn to start shooting for hindi remake of kaithi from next week
Written By
Last Modified: रविवार, 9 जनवरी 2022 (12:56 IST)

'कैथी' के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे अजय देवगन, इस दिन से शुरू करेंगे शूटिंग

'कैथी' के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे अजय देवगन, इस दिन से शुरू करेंगे शूटिंग - ajay devgn to start shooting for hindi remake of kaithi from next week
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पास इस समय कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। अजय साउथ की सुपर‍हिट फिल्म 'कैथी' के हिन्दी रीमेक में भी काम करने वाले हैं।

 
अजय देवन इस हफ्ते की शुरुआत में फिल्म कैथी की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन देश में बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए फिल्म निर्माताओं ने शूटिंग को रोक दिया है। अब फिल्म की शूटिंग को अगले हफ्ते शुरू किया जाएगा।
 
बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक पूर्व अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जेल से अपनी सजा पूरी करने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने जाता है। यह फिल्म ड्रग माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही पर आधारित है। मूल फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। 
 
कैथी के हिन्दी रीमेक का निर्देशन अजय शर्मा करेंगे। साल 2020 में अजय देवगन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर इस फिल्म का एलान किया था और बताया कि वो एक्शन थ्रिलर फिल्म कैथी के हिंदी में काम करने वाले हैं।
 
ये भी पढ़ें
टॉम हैंक्स के लिए अमेरिका में 'लाल सिंह चड्ढा' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे आमिर खान