गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. टॉम हैंक्स के लिए अमेरिका में 'लाल सिंह चड्ढा' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे आमिर खान
Written By
Last Modified: रविवार, 9 जनवरी 2022 (13:12 IST)

टॉम हैंक्स के लिए अमेरिका में 'लाल सिंह चड्ढा' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे आमिर खान

aamir khan to hold special screening of laal singh chaddha in america | टॉम हैंक्स के लिए अमेरिका में 'लाल सिंह चड्ढा' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे आमिर खान
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के लिए आमिर खान ने कड़ी मेहनत की है। यह फिल्म बैसाखी के मौके पर 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है।

 
आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड की कल्ट फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। आमिर अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग अमेरिका में करेंगे। स्क्रीनिंग खासतौर पर हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स के लिए होगी। 
 
बताया जा रहा है कि आमिर खान इस फिल्म के रिलीज से पहले फिल्म को टॉम हैंक्स को दिखाना चाहते हैं। आमिर चाहते हैं कि टॉम उनकी यह फिल्म देखें और अपना रिएक्शन दें। माना जा रहा है कि यह स्क्रीनिंग फिल्म के रिलीज के आस-पास हो सकती है। 
 
बता दें कि 'फॉरेस्ट गंप' में टॉम हैंक्स ने लीड रोल प्ले किया था। आमिर इस फिल्म में 'लाल सिंह चड्ढा' का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर की भी अहम भूमिका है।लाल सिंह चड्ढा फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आएंगी विद्या बालन, निभाएंगी यह किरदार!