शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jackky bhagnani on akshay kumars birthday you have been an inspiration for me
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (18:16 IST)

जैकी भगनानी ने दी अक्षय कुमार को जन्मदिन की बधाई, बोले- आप हमेशा से मेरे लिए प्रेरणा रहे

Akshay Kumar Birthday
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार 9 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। अक्षय कुमार फिलहाल निर्माता जैकी भगनानी और बाकी टीम के साथ 'बेल बॉटम' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

 
अक्षय कुमार के जन्मदिन के अवसर पर, अभिनेता/निर्माता जैकी भगनानी ने उन्हें शुभकामना देते हुए एक हार्दिक पोस्ट साझा किया है।
 
जैकी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे अक्षय कुमार सर। आप हमेशा से मेरे लिए प्रेरणा रहे हैं। मैं काफी भाग्यशाली रहा हूं कि आपको करीब से जानने और इतना कुछ सीखने को मिला। आपकी ऊर्जा, सकारात्मकता, आशावादी दृष्टिकोण, विचारधारा, टीम भावना, कार्य नैतिकता बिल्कुल अचूक है। मुझे हमेशा मार्गदर्शन देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आपको ढेर सारा प्यार।'
 
जैकी भगनानी की 'बेल बॉटम' उन फिल्मों में से एक है, जिन्होंने लॉकडाउन के बाद सबसे पहले शूटिंग की शुरूआत की है, जिसके लिए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है और फिलहाल फिल्म को यूके में फिल्माया जा रहा है।