• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jackie shroff to play famous musician slow joe in international film
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 मई 2021 (10:56 IST)

इंटरनेशनल फिल्म में नजर आएंगे Jackie shroff, निभाएंगे यह किरदार!

इंटरनेशनल फिल्म में नजर आएंगे Jackie shroff, निभाएंगे यह किरदार! - jackie shroff to play famous musician slow joe in international film
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने फिल्म जगत में सैकड़ों फिल्मों से अपनी विशेष पहचान बनाई है। जैकी का स्टाइल बाकी अभिनेताओं से बिल्कुल अलग है। अब जैकी इंटरनेशनल उड़ान के लिए तैयार हैं। वह एक इंटरनेशनल फिल्म में म्यूजिशियन के किरदार में नजर आ सकते हैं।

 
बताया जा रहा है कि जैकी ने इस फिल्म को साइन कर लिया है। वह बहुत जल्द एक इंटरनेशनल फिल्म में दिखने वाले हैं। खबरों की मानें तो इस प्रोजेक्ट में जैकी को गोवा के एक 64 वर्षीय व्यक्ति की भूमिका में देखा जाएगा।
 
इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी को फिल्माया जाएगा जिसके जीवन का पहले कोई आधार नहीं होता। इसके बाद वह फ्रांस का एक चर्चित म्यूजिशियन बन जाता है। अभी जैकी इस भूमिका के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।
 
खबरों के मुताबिक, जैकी श्रॉफ इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। फिलहाल इस फिल्म का टाइटल निर्धारित नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म जोसेफ मैनुअल दा रोचा के जीवन पर आधारित होगी। जोसेफ को स्लो जो के नाम से भी जाना जाता है।
 
स्लो की बायोपिक का निर्देशन 'व्हाई चीट इंडिया' के निर्देशक द्वारा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को अंग्रेजी, फ्रेंच और कोंकणी भाषाओं में बनाया जाएगा।
 
यह फिल्म भारत, फ्रांस और सिंगापुर के बीच को-प्रोडक्शन के रूप में बनाई जाएगी। स्लो की बायोपिक को सौमिक सेन द्वारा निर्देशित किया जाएगा। सौमिक माधुरी दीक्षित और जूही चावला अभिनीत 'गुलाब गैंग (2014)' और इमरान हाशमी की 'व्हाई चीट इंडिया (2019)' को निर्देशित कर चुके हैं।
 
जैकी श्रॉफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल में रिलीज हुई फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में नजर आए। इसके अलावा उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' में देखा जाएगा। वह अंकुश भट्ट की फिल्म 'फिरकी' में भी दिखाई देने वाले हैं। वह नवनीत बाज सैनी की फिल्म 'विवश' में भी नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
Sidharth Shukla के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, Prabhas की Adipurush में आएंगे नजर!