• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jackie shroff aka toto increases banana sales know the whole matter
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (14:45 IST)

जैकी श्रॉफ उर्फ टोटो ने बढ़ाई केले की बिक्री, जानिए कैसे

जैकी श्रॉफ उर्फ टोटो ने बढ़ाई केले की बिक्री, जानिए कैसे - jackie shroff aka toto increases banana sales know the whole matter
बॉलीवुड अभिनेता आदर जैन जल्द ही फिल्म 'हैलो चार्ली' में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर और गानों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं अमेजन प्राइम वीडियो अनोखे अंदाज में फिल्म का प्रमोशन कर रहा है।

 
अमेजन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जैकी श्रॉफ जो फिल्म में गोरिल्ला सूट में भागने का नाटक करते है, उन्होंने आपको केला खिलाने के लिए अपने भीतर के भिडू को जीवित कर लिया है। 
 
अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, after the release of Toto's video, banana sales spiked by 200% #HelloCharlieOnPrime releases 9th April. @excelmovies @bindasbhidu” 
 
इस विडियो को देखने के बाद इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस गोरिल्ला ने अकेले ही दर्शकों को फिल्म के प्रति जिज्ञासु कर दिया है।
 
हैलो चार्ली एक छोटे शहर से भोले-भाले युवक की कहानी है, जिसे मुंबई से दीव तक एक गोरिल्ला को ले जाने का काम सौंपा गया है और यह सफ़र रोमांच से भरपूर होने वाला है। अनोखे अंदाज में एक एडवेंचर कॉमेडी फिल्म, जिसमें गोरिल्ला का किरदार होगा, यह सभी के लिए एक ट्रीट होगी। 
 
फ़िल्म में आदर जैन, जैकी श्रॉफ, श्लोका पंडित, राजपाल यादव और एलनाज नोरौज़ी ने अभिनय किया है। हैलो चार्ली का निर्देशन पंकज सारस्वत द्वारा किया गया है, जिसका निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है। यह फिल्म 9 अप्रैल, 2021 को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
दिशा पाटनी की हॉट तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, टाइगर श्रॉफ ने दिया ऐसा रिएक्शन