शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal tests coronavirus positive home quarantine
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (13:30 IST)

विक्की कौशल भी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन

विक्की कौशल भी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन - vicky kaushal tests coronavirus positive home quarantine
देशभर में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है।

 
विक्की ने बताया है कि वो डॉक्टर्स द्वारा बताए गए प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं और खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है, हर प्रकार की सतर्कता और सावधानी बरतने के बावजूद दुर्भाग्यवश मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गया हूं। 
 
उन्होंने‍ लिखा, 'सभी जरूरी नियमों का पालन करते हुए मैं होम क्वारंटीन हो गया हूं। मेरे डॉक्टर की सलाह पर दवाइयां ले रहा हूं।' अभिनेता ने उन सभी लोगों से तुरंत कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है, जो हाल ही में उनके संपर्क में आए थे। इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपना ध्यान रखने की अपील भी की है।
 
विक्की के अलावा सोमवार को ही अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उनके अलावा बीते रविवार को गोविंदा और अक्षय कुमार की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, इनसे पहले आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, वरुण धवन, आमिर खान, आर माधवन और कार्तिक आर्यन जैसे सितारे भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
 
विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार को बड़े पर्दे पर जीवंत करते नज़र आएंगे। उन्होंने हाल ही में उनकी जयंती के अवसर पर बहुप्रतीक्षित फिल्म के शीर्षक 'सैम बहादुर' की घोषणा की। इसके अलावा विक्की फिल्म 'अश्वत्थामा' में भी दिखाई देंगे। 
 
ये भी पढ़ें
शशिकला : रील लाइफ की खलनायिका, रीयल लाइफ की नायिका