शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Isabelle Kaif and Sooraj Pancholi in a Dance Movie
Written By

स्वैग से होगा कैटरीना की बहन इसाबेल का स्वागत, इस फिल्म से करेंगी डेब्यु

इस फिल्म से डेब्यु करेंगी कैटरीना की बहन इसाबेल

स्वैग से होगा कैटरीना की बहन इसाबेल का स्वागत, इस फिल्म से करेंगी डेब्यु - Isabelle Kaif and Sooraj Pancholi in a Dance Movie
इंडस्ट्री में कोई सलमान खान का खास हो और वो पीछे रह जाए ऐसा कैसे हो सकता है। अब फेमस बन चुके कई न्यूकमर्स को सलमान खान ने बॉलीवुड में जगह दी है और अब भी यह जारी है। खबर है कि सलमान की खास कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल को बॉलीवुड में डेब्यु का चांस मिल गय है और वो भी एक्टर सूरज पंचोली के साथ। 
कई कानूनी मामलों से बाहर निकल चुके सूरज पंचोली अब अपने करियर की तरफ ध्यान दे रहे हैं। खबर है कि वे कैटरीना की बहन के साथ एक फिल्म में नज़र आ सकते हैं। फिल्म डांस पर आधारित होगी और सभी जानते है कि सूरज डांस में बेहतरीन हैं। इसाबेल भी कई समय से बॉलीवुड में एंट्री लेने का चांस ढुंढ रही थीं। इस फिल्म से बेहतर चांस उनके लिए शायद ही होगा। 
 
खबरों के मुताबिक दोनों ने फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए दोनों ने डांस और मूव्स की प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया है। फिल्म मई तक फ्लोर पर जा सकती है। फिल्म डांस मास्टर रेमो डिसुज़ा डायरेक्ट करेंगे और टी-सीरिज़ इसका प्रोडक्शन करेगी।