बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. irrfan khan's joke lands pakistani actress in trouble
Written By

इरफान खान के मजाक से पाक अभिनेत्री को हुआ जान का खतरा..

irrfan khan's
इरफान खान किसी भी परिस्थिति को हल्का बनाने में माहिर हैं। उनके जोक्स इतने समझदारी भरे होते हैं कि लोगों में मज़ा भी आ जाता है और किसी को कोई तकलीफ भी नहीं पहुंचती। हाल ही में खान से उनकी आने वाली फिल्म 'हिन्दी मीडियम' को लेकर सवाल पूछे गए। 

 
इसमें उनके साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर भी हैं। यह सभी को पता है कि पाकिस्तानी कलाकार भारतीय फिल्मों में काम करने से बैन कर दिए गए हैं। इरफान की फिल्म में सबा (एक पाकिस्तानी अभिनेत्री) का होना ऐसे में आश्चर्य में डालता है। 
 
जब मीडिया ने इरफान से इस बारे में पूछा तो वह इस बारे में कोई बयान देकर कंट्रोवर्सी से बचना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने चुना जोक का रास्ता। उन्होंने कहा कि सबा अब एक भारतीय की पत्नी हैं और इस तरह से एक भारतीय हैं। 
 
यह साफतौर पर एक जोक था परंतु इस पर पाकिस्तानी मीडिया के कान खड़े हो गए। इरफान के जोक से तो सबा की जिंदगी पर खतरा मंडराने लगा। उन्हें कई सारे हत्या की धमकियां मिल रही हैं क्योंकि पाक में लोगों को लगता है कि सबा किसी भारतीय से शादी कर चुकी हैं। जो कि हकीकत से कोसो दूर है। इरफान ने किसी अप्रिय परिस्थिति से बचने के लिए यह सिर्फ मज़ाक में कहा था परंतु उन्हें क्या पता था कि सबा आ जाएगी इतनी भारी मुसीबत। 
ये भी पढ़ें
शैलेन्द्र : सजनवां बैरी हो गए हमार...