गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Irrfan Khan, Neuroendocrine Tumor, Disease, Deepika Padukone
Written By

इरफान खान ने अपनी बीमारी का किया खुलासा

इरफान खान ने अपनी बीमारी का किया खुलासा - Irrfan Khan, Neuroendocrine Tumor, Disease, Deepika Padukone
इरफान खान ने आखिरकार अपनी बड़ी बीमारी को लेकर खुलासा कर ही दिया। इरफान को न्यूरोएंडोक्रिन ट्यूमर है। इरफान ने बयान देते हुए लिखा कि अप्रत्याशित चीज़ें हमें आगे बढ़ाती हैं, जैसा कि पिछले कुछ दिनों से मेरे साथ हो रहा है। 
 
मुझे पता चला कि मुझे न्यूरोरेन्डोक्रिन ट्यूमर है, इस बात पर विश्वास करना अब तक मुश्किल हो रहा है, लेकिन मेरे आस-पास के लोगों का प्यार और ताकत और मेरे अंदर की शक्ति से मुझे उम्मीद मिली है। इसके लिए मुझे विदेश जाना होगा और मैं हर किसी से अनुरोध करता हूं कि मेरे लिए अच्छे की कामना करते रहें। 
 
जैसी अफवाहें थीं न्युरो हमेशा मस्तिष्क के बारे में नहीं होता है और आजकल गूगल करना बहुत आसान हो गया है। जो मेरे शब्दों का इंतजार कर रहे थे, मुझे उम्मीद है कि मैं नई कहानियां लेकर आऊंगा। 
 
कुछ दिनों पहले इरफान ने सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी के बारे में बताया था। हालांकि उन्होंने कहा था कि बीमारी के बारे में पता चलते ही वे सभी को इस बारे में बताएंगे लेकिन फैंस ने खुद की ही अफवाहें फैलाना शुरू कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। समय आने पर वे खुद ही सभी को इस बारे में बता देंगे। 
 
इसके बाद उनके दोस्त कोमल नाहटा ने भी ट्विटर पर सभी से अनुरोध किया था कि फैंस इरफान की निजता का सम्मान करें और उनकी खबर आने तक सब्र रखें, लेकिन लोगों को इरफान की बहुत चिंता थी। 
 
इरफान की पत्नी ने भी फेसबुक पर बयान दिया था कि मेरे पति एक योद्धा हैं और वे मुझे भी स्थिती से निपटने की शक्ति देते हैं। उनके फैंस के प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद। इरफान जल्द ही अच्छे होकर आप सबके सामने होंगे। दीपिका पादुकोण ने भी उनके लिए सभी से विनती की थी कि परिवार को उनका निजी समय दें। 
 
इरफान खान एक वर्सेटाइल एक्टर हैं। कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म 'सपना दीदी' की घोषणा हुई थी जिसमें दीपिका पादुकोण भी लीड हैं। लेकिन इरफान की बीमारी के कारण फिल्म का काम शुरू नहीं हुआ। इरफान की फिल्म 'ब्लैकमेल' भी जल्द ही रिलीज़ होने वाली है।