मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Irrfan Khan, Madaari, Khans
Written By

इस 'खान' के घर लगी स्क्रिप्ट राइटर्स की भीड़

इरफान खान
शाहरुख-सलमान और आमिर यदि स्टारडम में आगे हैं तो इरफान 'खान' अभिनय के मामले में। कई फिल्म वे अब तक ऐसी दे चुके हैं जिसमें उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया है। 'मदारी' से इरफान निर्माता भी बन गए हैं। फिल्म के निर्माताओं में उनकी पत्नी का नाम है।


ये खबर लगते ही स्क्रिप्ट राइटर्स की इरफान के घर भीड़ जमा हो गई है। ये वो स्क्रिप्ट राइटर्स हैं जो कुछ हटके लिखते हैं। इरफान जिस तरह की फिल्में करते हैं उसे देख सबको पता है कि वे निर्माता के रूप में भी ऐसी ही फिल्म बनाएंगे। इसीलिए ये राइटर्स इरफान को अपनी स्क्रिप्ट सुनाना चाहते हैं ताकि बतौर प्रोड्यूसर इरफान इन स्क्रिप्ट्स पर फिल्में बनाएं।