मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. into the wild ajay devgn on his indian ocean adventure with bear grylls
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (17:48 IST)

इनटू द वाइल्ड : ब्रेयर ग्रिल्स के साथ अजय देवगन ने की हिंद महासागर की रोमांचक यात्रा, शेयर किया अनुभव

इनटू द वाइल्ड : ब्रेयर ग्रिल्स के साथ अजय देवगन ने की हिंद महासागर की रोमांचक यात्रा, शेयर किया अनुभव - into the wild ajay devgn on his indian ocean adventure with bear grylls
बेयर ग्रिल्स रोमांच और एक्शन से भरपूर कारनामों के साथ डरावने हालात में जिंदा रहने की कला के लिए मशहूर है। उनके शो 'इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' के हर एपिसोड के लिए दर्शक उत्साहित रहते हैं। इस शो में कई मशहूर सेलिब्रिटी बेयर ग्रिल्स के साथ बिना कुछ सुविधाओं के साथ जंगल में सरवाइव करते नजर आ चुके हैं।

 
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एक्टर अक्षय कुमार और रजनीकांत भी इस शो में नजर आ चुके हैं। अब बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भी ब्रेयर ग्रिल्स के साथ जंगल की रोमांचक यात्रा करते नजर आने वाले है। अजय देवगन के इस शो का हिस्सा बनने की खबर सामने आने के बाद से ही उनके फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
अजय देवगन ने बेयर ग्रिल्स के साथ हिंद महासागर की यात्रा की है। उनका कहना है कि यह एक साहसिक यात्रा थी और अपने फिल्मी करियर में उन्होंने जो किया, उससे बिल्कुल अलग अनुभव था। 
 
अजय देवगन ने कहा, हिंद महासागर में मेरे सितंबर के ब्रेक ने मेरे लिए कई तरह से काम किया। यह बेयर ग्रिल्स के साथ 'इनटू द वाइल्ड' की मेरी पहली यात्रा थी। मैंने 30 साल पहले अपने फिल्मी करियर की शुरूआत से फिल्मों में खतरनाक चीजें की हैं, लेकिन बेयर के साथ आईटीडब्ल्यू यात्रा के दौरान मैंने जो किया वह बिल्कुल अलग था।
 
बेयर ग्रिल्स और अजय देवगन ने शार्क से भरे समुद्र की यात्रा की और कठोर मौसम की स्थिति का सामना करते हुए अंतत: निर्जन द्वीपों की ओर बढ़े। अजय ने यात्रा से अपने सबसे कठिन पलों के बारे में बताते हुए कहा, मेरे भीतर इतनी घबराहट थी जब मैं बेयर के साथ अपने स्टंट कर रहा था, मैं हर पल को अलग से याद नहीं कर सकता। मैं गहरे समुद्र के बीच में था, और बेयर मुझे एक हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया था, और मुझे पास के एक द्वीप पर ले गया।
 
उन्होंने कहा, वहां पानी खतरनाक था। बेशक, मुझे बेयर पर पूरा भरोसा था, लेकिन मैं मुश्किल से अपना सिर पानी के ऊपर रख सका। उन्हें जंगलों से प्यार है लेकिन समुद्र अधिक चुनौतीपूर्ण था, इसलिए यह थोड़ा आसान था। बेयर जंगल के चारों ओर का रास्ता जानता है, वह प्रकृति से जुड़ा है। मैंने बस उसका पीछा किया।
 
बता दें कि इस एपिसोड की शूटिंग मालदीव में की गई है। अजय देवगन के साथ बेयर ग्रिल्स के इस शो इन टू द वाइल्ड का प्रीमियर 22 अक्टूबर को डिस्कवरी प्लस पर सुबह 6 बजे होगा जबकि डिस्कवरी चैनल पर 25 अक्टूबर रात 8 बजे यह एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। 
 
 
ये भी पढ़ें
सनी देओल के बर्थडे पर 50 रोचक जानकारियां: पढ़ाई के दौरान सनी पिता धर्मेन्द्र की जींस पहन दोस्तों पर जमाते थे रौब