रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. parmish verma shares mehndi ceremony photos with geet grewal
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (16:17 IST)

पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा करने जा रहे शादी, शेयर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर

पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा करने जा रहे शादी, शेयर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर - parmish verma shares mehndi ceremony photos with geet grewal
पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड गीत ग्रेवाल संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस कपल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है।

 
परमीश ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी के फंक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं। परमीश और गीत की शादी कनाडा में हो रही है। उन्होंने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में यह कपल हंसते हुए नजर आ रहा है। 
 
मेहंदी सेरेमनी के दौरान गीत पिंक कलर का लहंगा पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं परमीश ने व्हाइट कलर का कुर्ता-पजामा पहना हुआ है। परमीश ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'तुम्हारे साथ।'
 
बीते दिनों ही परमीश वर्मा ने गीत ग्रेवाल संग सगाई रचाई थी, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की थी। परमीश और गीत की शादी में सिर्फ फैमिली और खास दोस्त ही शामिल हो रहे हैं।
 
परमीश वर्मा की होने वाली दुल्हन गीत ग्रेवाल कनाड़ा में रहती हैं। उन्होंने इस साल कनाडा में फेडरल चुनाव में हिस्सा लिया था। गीत ने यूनिवर्सिटी ऑफ लीस्टर से बैचलर्स इन लॉ की डिग्री हासिल की है। 
 
ये भी पढ़ें
ULLU ऐप पर नया शो HOTSPOT VIDESHI ISHQ : साइबर अपराध और मौद्रिक धोखाधड़ी पर आधारित शो