सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indian idol 12 winner pawandeep rajan
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 अगस्त 2021 (11:01 IST)

इंडियन आइडल 12 के विजेता बने पवनदीप राजन, पहले भी जीत चुके हैं रियलिटी शो

Indian Idol 12
'इंडियन आइडल 12' को अपना विजेता मिल चुका है। पवनदीप राजन इस सीजन के विजेता बने हैं। 12 घंटे तक चले ग्रैंड फिनाले एपिसोड में विजेता का ऐलान किया गया। फिनाले में पवनदीप राजन की टक्कर अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शन्मुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले से थी।

 
पवनदीप राजन को इंडियन आइडल की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए और एक लग्जरी कार मिली है। पवनदीप राजन गाने के साथ-साथ लगभग कोई भी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा लेते हैं। 
 
शो में दूसरे स्थान पर अरुणिता कांजीलाल और तीसरे स्थान पर सायली कांबले रही हैं। वहीं चौथे स्थान पर मोह्म्मद दानिश रहे। इसके बाद निहाल तारो और शन्मुख प्रिया क्रमश: पांचवे और छठे स्थान पर रहे।
 
पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं। वह पहले भी एक सिंगिंग रियलिटी शो जीत चुके हैं। वे 2015 में टीवी शो द वॉइस ऑफ इंडिया जीत चुके हैं। पवनदीप के दादा स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे। उनके पिता भी मशहूर सिंगर हैं। 
 
ये भी पढ़ें
इस दिन से दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा 'द कपिल शर्मा शो', अक्षय कुमार और अजय देवगन होंगे पहले गेस्ट