मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor khan does not want taimur and jehangir to become film stars
Written By
Last Modified: रविवार, 15 अगस्त 2021 (17:44 IST)

अपने दोनों बेटों को फिल्म स्टार नहीं बनाना चाहतीं करीना कपूर, बोलीं- मुझे खुशी होगी अगर...

अपने दोनों बेटों को फिल्म स्टार नहीं बनाना चाहतीं करीना कपूर, बोलीं- मुझे खुशी होगी अगर... - kareena kapoor khan does not want taimur and jehangir to become film stars
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के बड़े बेटे तैमूर अली खान तो सुर्खियों में रहते थे, वहीं अब उनके छोटे बेटे जहांगीर भी हमेशा छाए रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के करीना ने अपने दोनों बेटों को लेकर बात की है।

 
करीना ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जेह मुश्किल से अभी 6 महीनों का हुआ होगा। वो बिल्कुल मेरे जैसा दिखता है। वहीं टिम (तैमूर) अपने पापा सैफ पर गया है। अपने जन्म के छह महीनों के बीतने के बाद टिम नए लोगों को देखने में सहज नहीं था। वहीं जेह को इसमें कोई दिक्कत नहीं है। 
 
करीना ने कहा, तैमूर वो काफी रचनात्मक है। उसका झुकाव कला की तरफ ज्यादा है। घर पर वो अक्सर ड्राइंग करता है। वो काफी उत्सुक बालक है। वो हर चीज को जानने की कोशिश करता है। वहीं जेह पाईसियन (मीन राशि) है। मैं अपने बेटों को जेंटलमैन बनाना चाहती हूं।
 
करीना ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरे दोनों बेटे ने एक इंसान बने। लोग कहे कि उनकी परवरिश अच्छी हुई है और वह अच्छे इंसान है। तब मुझे लगेगा कि मैंने अच्छा काम किया है। मैं नहीं चाहती कि दोनों फिल्मी स्टार बने। मुझे खुशी होगी अगर टिम मेरे पास आए और कहे कि मैं कुछ करना चाहता हूं। शायद यह कहे कि मुझे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना है। मैं बस अपने बेटों को सपोर्ट करना चाहती हूं। 
 
ये भी पढ़ें
पति राज कौशल की बर्थडे एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं मंदिरा बेदी, बोलीं- हमेशा एक सेलिब्रेशन होता था...