• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Imran Khan, Aamir Khan
Written By

इस 'खान' के पास निर्देशक बनने के अलावा कोई चारा नहीं!

इमरान खान
इमरान खान याद हैं आपको। आमिर खान के भांजे। मेरे ब्रदर की दुल्हन, जाने तू या जाने ना जैसी फिल्म करने वाले। उम्मीद है कि याद आ ही गए होंगे। उनका करियर बतौर हीरो लगभग खत्म हो गया है। कट्टी बट्टी से उन्होंने लौटने की कोशिश की थी, लेकिन दर्शकों ने तो इमरान से कट्टी कर ली और थिएटर में ही नहीं आए। 
 
बीच में आमिर खान ने कुछ सलाह दी थी, जो भांजे के काम नहीं आई। कुछ फिल्म निर्माताओं ने इमरान को लेकर फिल्म बनाने का इरादा तब छोड़ दिया जब उनकी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो गईं। सुनने में आया है कि आमिर ने भी मान लिया है कि अब इमरान हीरो के रूप में नहीं चलने वाले। 
 
इमरान खुद को एक और मौका देना चाहते हैं। नहीं, वे फिर से एक्टिंग के मैदान में आकर दर्शकों को परेशान नहीं करना चाहते, बल्कि निर्देशन में हाथ आजमाना चाहते हैं। उन्हें कहते हुए सुना गया है कि वे तो निर्देशक ही बनना चाहते थे, लोगों ने उन्हें हीरो बना दिया। जल्दी ही बतौर निर्देशक फिल्म अनाउंस करने वाले हैं। 
ये भी पढ़ें
2018... अजय और अक्षय की फिल्म में होगी टक्कर!