शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. huma qureshi shares her look poster with film army of the dead to be released on netflix
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (15:08 IST)

हुमा कुरैशी ने शेयर किया अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' का पोस्टर, इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

हुमा कुरैशी ने शेयर किया अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' का पोस्टर, इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज - huma qureshi shares her look poster with film army of the dead to be released on netflix
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी जल्द ही जाने-माने एक्शन निर्देशक जैक स्नायडर की फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' से हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर 13 अप्रैल को रिलीज़ हुआ था। ट्रेलर में हुमा कुरैशी की झलक देख, दर्शक हुमा के कैरेक्टर को जानने के लिए काफी उत्सुक थे।

 
अब हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ाया है। अपने इस सोलो पोस्टर में हुमा गीता के लुक में काफी दमदार लग रही हैं। 
 

यह फिल्म मौजूदा हालात के मद्देनज़र सिनेमाघरों के साथ-साथ नेटफ्लिक्स पर 21 मई को स्ट्रीम की जा रही है। भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से हालात अच्छे नहीं हैं। इसलिए, हुमा ने अपने किरदार के लुक पोस्टर के साथ एक नोट भी साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि यह उनकी व्यावसायिक मजबूरी है।
 
हुमा ने नोट में लिखा है, मेरे साथी भारतीय कोरोनावायरस पैनडेमिक की वजह से मुश्किलों में हैं। मैं इस दुख में उनके साथ हूं। हालांकि, एक प्रोफेशनल के नाते भारी मन से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए, मैं आप सबके देखने के लिए अपने काम को शेयर कर रही हूं। 
 
उन्होंने लिखा, ज़ैक स्नायडर की फ़िल्म आर्मी ऑफ़ द डेड, जिसकी शूटिंग मैंने 2019 में की। चुनिंदा थिएटर्स में 14 मई और नेटफ्लिक्स पर 21 मई को रिलीज़ होगी। हुमा ने अपनी फ़िल्म उन लोगों को डेडिकेट की है, जो इस पैनडेमिक का शिकार हुए हैं और उन्हें अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
 
हुमा के साथ इस फिल्म में, डेव ब्यूटिस्टा, एला पुर्नेल, ओमरी हार्डविक और एना डी ला रेगुएरा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह हुमा कुरैशी के पहली हॉलीवुड फिल्म है। आर्मी ऑफ़ द डेड 21 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें
रात बाकी है: फिल्म समीक्षा