शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. huma qureshi entry in alia bhatt film gangubai kathiawadi
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (12:30 IST)

आलिया भट्ट के अलावा फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आएंगी यह एक्ट्रेस

Alia Bhatt
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आने वाली हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फिल्म में अजय देवगन भी नजर आएंगे।

 
वहीं अब इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगी।
 
हुमा कुरैशी ने बताया, मैं बहुत उत्साहित हूं, कि संजय सर की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में स्पेशल अपीयरेंस कर रही हूं। मैं फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बहुत उत्सुक हूं और अपनी फिल्म वलीमाई को लेकर भी बहुत उत्साहित हूं, जोकि एक स्पेशल फिल्म है।
 
गौरतलब है कि फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' मुंबई के कमाठीपुरा के एक वेश्यालय की मैडम गंगूबाई के जीवन से प्रेरित है और हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' के एक अध्याय पर आधारित है। फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। 
ये भी पढ़ें
लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, देखिए तस्वीरें