रितिक रोशन और वाणी कपूर पर यह डांस नंबर फिल्माया गया है। शानदार संगीत से सजे इस गाने में दोनों स्टार्स की रोमांटिक केमिस्ट्री आपका दिल जीत लेगी। इस गाने को गायक अरिजीत सिंह को शिल्पा राव ने गाया है।
इस गाने को विशाल-शेखर ने अपना संगीत दिया है। यह गाना बीच पर फिल्माया गया है। इस गाने को एक्जॉटिक लोकेशन पर शूट किया गया है।
बता दें कि यह गाना फिल्म 'धर्म कांटा' के प्रसिद्ध गाने 'मोह आई न जग से लाज, मैं इतना जोर से नाची आज, कि घुंघरू टूट गए' का रिक्रिएटेड वर्जन है।

खबरों के अनुसार रितिक और टाइगर वॉर में सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि एक डांस फेसऑफ करते हुए भी दिखेंगे। वॉर को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है, वहीं इसे यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी।