Hrithik Roshan, Siddharth Ananad, Fighter, Mohenjo Daro
Written By
नई फिल्म... रितिक रोशन बनेंगे पायलट
मोहेंजो दारो की असफलता को भूलने में लगे रितिक रोशन अब अपनी नई फिल्मों पर ध्यान देना चाहते हैं। इस समय वे काबिल में व्यस्त हैं और अब जल्दी ही फिल्म साइन करने के मूड में हैं। राकेश रोशन उनको लेकर 'कृष 4' अगले वर्ष के अंत तक शुरू करेंगे।
इसी बीच रितिक को सिद्धार्थ आनंद ने 'फाइटर' फिल्म का ऑफर दिया है। सिद्धार्थ के साथ रितिक ने 'बैंग बैंग' की थी जो बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी। 'बैंग बैंग' के दौरान ही सिद्धार्थ ने रितिक को 'फाइटर' की कहानी सुनाई थी जो रितिक को पसंद आई।
सिद्धार्थ ने स्क्रीनप्ले लिख लिया है और वे फिल्म को जल्दी शुरू करना चाहते हैं। रितिक इसमें एअरफोर्स पायलट के रूप में नजर आएंगे। फिल्म के लिए निर्माता की तलाश की जा रही है। यह फिल्म 'टॉप गन' से प्रेरित बताई जा रही है।